logo

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, UP में हाई अलर्ट

atiq.jpg

द फॉलोअप डेस्क

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कि शनिवार देर रात हत्या कर दी गई। अतीक अशरफ को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। वहीं हमलावरों ने अतीक अहमद और अशरफ को गोली मार दी। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अतीक और उसके भाई को मारने के लिए तीन हमलावर पहुंचे थे। हत्या करने के तुरंत बाद तीनों ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। लवलेश बांदा, अरुण हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला है।इस घटना के बाद पूरी उत्तरप्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। धारा-144 लागू कर दी गई है।


अतीक की कनपटी में गोली मारी
अतीक अहमद और उसके भाई को तब गोली मारी गयी जब वे दोनों मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनकी सुरक्षा में बडी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात थे। मीडियाकर्मी का कैमरा ऑन था। तभी एक हमलावर ने अतीक की कनपटी में गोली मार दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जो विजुअल सामने आए हैं, उनमें दिख रहा है कि पुलिस को कुछ समझ में आता, तब तक तीनों युवकों में से एक ने आगे आकर सरेंडर करने की मुद्रा में दोनों हाथ खड़े कर दिए। तभी एक और युवक सामने आता है। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी दोनों को दबोच लेता है।


 

17 पुलिसकर्मियों सस्पेंड
वह इस घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी है। यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। हर जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं इस घटना के बाद 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यूपी STF ने महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार शाम छापा मारा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। और प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने के लिए निर्देश दिया है। अब प्रयागराज में वो खुद कमान संभालेंगे। 

 

अतीक के बेटे का एनकाउंटर, शनिवार सुबह दफनाया गया 
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम को मुठभेड में मार गिराया था. दो दिन पहले गुरुवार को  झांसी में एनकाउंटर हुआ था. यूपी STF के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की एक टीम बुधवार को झांसी पहुंची थी. खबर ये मिली थी कि गुड्‌डू मुस्लिम वहां छिपा हुआ है. बाद में सोर्स ने असद और शूटर गुलाम के भी झांसी में चिरगांव के पास होने की जानकारी दी थी. गुड्डू मुस्लिम तो STF के हाथ नहीं लगा, लेकिन असद और गुलाम STF के हत्थे चढ़ गए. पुलिस को देख कर असद औऱ गुलाम ने गोलियां चलायी थीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को मार गिराया था. शनिवार सुबह 10 बजे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया।