रांचीः
रांची सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आज दिल्ली में मुलाकात की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि रांची के मेकॉन में निर्मित बड़ा अंडरपास बनकर तैयार है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। वह इसे चालू करने की मांग को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंचे हैं। सांसद ने बताया कि मेकॉन में एक बड़ा अंडरपास बनकर तैयार है। इससे पहले यह छोटा था, जिससे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूल बस जैसे आवश्यक वाहन नहीं गुजर पाते थे। लेकिन अब यह संभव है अगर यह बड़ा अंडर पास चालू कर दिया जाए। उन्होंने मंत्री से इस संदर्भ में मेकॉन को निर्देश देने का आग्रह किया।
भाजपा शासनकाल में बना
संजय सेठ ने बताया कि भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अंडरपास को बनाने का निर्देश दिया था। रघुवर दास ने जनता की सम्स्या को समझा था और इस मामले को गंभीरता से लिया था और उनके निर्देश पर इस अंडरपास का निर्माण हो सका है। लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है क्योंकि इस अंडरपास से आवागमन का रास्ता मेकॉन की जमीन से होकर जाता है। ऐसे में मेकॉन अपनी जमीन अंडरपास के उपयोग देगा तभी अंडरपास का उपयोग जनता कर पाएगी। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि मेकॉन को इसके लिए निर्देशित करें।