logo

मां ने गला घोंटकर 2 मासूम बेटियों को उतारा मौत के घाट, खुद पर भी किया वार; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

DEATH_CHILD.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से दिल को झकझोरने वाली एक घटना सामने आई है। यहां नौगावां सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द गांव में एक मां ने सोमवार दोपहर को खूनी खेल खेला। मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने पहले अपनी 2 मासूम बेटियों को गला घोंटकर मौत की नींद सुलाया। फिर उसने धारदार हथियार से अपना गला भी रेत लिया। यह खौफनाक कदम महिला ने पति के साथ हुए विवाद के कारण उठाया। इस मामले में मृतकों की पहचान अनुष्का और किट्टो के रूप में की गई है।महिला का चल रहा इलाज
हालांकि, खून से लथपथ हालत में महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की पहचान सोनिया के रूप में की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही SSP और CO पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। फिर दोनों बच्चियों का शव लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि महिला गांव में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसका पति कोपिन सिंह गुरुग्राम की एक फर्म में जॉब करता है। कोपिन 3 दिनों के लिए अपने घर आया था, लेकिन सोमवार सुबह 600 बजे के करीब वह वापस गुरुग्राम चला गया। इसके बाद 900 बजे कोपिन के बड़े भाई रामभूल सिंह भी अपने काम पर चले गए। ऐसे में घर पर केवल रामभूल की पत्नी और सोनिया की बड़ी बहन सोनम, उसके 2 बच्चे और सोनिया व उसकी 2 बेटियां रह गईं। इसी बीच सोनिया ने दोपहर के समय वारदात को अंजाम दिया।

Tags - Amroha Double Murder Mother strangled Daughters Crime News National News Latest News Breaking News