नई दिल्ली
मोदी सरकार इंफ्रास्ट्रमक्च7र को डेवलप कर उसे आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए मोदी कैबिनेट ने बुधवार को 3 नई रेलवे लाइन को हरी झंडी दी है। मोदी कैबिनेट ने जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल रूट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्र ने झारखंड को 2179 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट की सौगात दी है। इससे राज्य के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
केंद्र ने नई रेल लाइन को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्टा के जरिये जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल रूट को कवर किया जाएगा। मोदी कैबिनेट की ओर से अप्रूव्ड तीन रेलवे प्रोजेक्टे से दूर-दराज के इलाके आपस में जुड़ सकेंगे। इससे माल ढुलाई संबंधी क्षमता में भी वृद्धि होगी। ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के विस्ताढर से क्षेत्र में कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जिसका फायदा आमलोगों को होगा।