logo

विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को मारी दो गोली, जमीन विवाद में घटना को दिया गया अंजाम

सोोतनगब.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
उज्जैन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना माकड़ौन में सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है ।एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि मंगल मालवीय और उनके बेटे अरविंद मालवीय के बीच जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद था। इस विवाद के कारण मंगल ने अपने बेटे पर तीन फायर किए, जिसमें दो गोलियां अरविंद को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया से भाजपा के मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं। फिलहाल पुलिस मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।