logo

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने किया मुजफ्फरपुर SSP को तलब, इस केस में जारी किया समन

89889.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरपुर के SSP को तलब कर समन जारी किया है। इसमें SSP को सशरीर आयोग के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह समन श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) से जुड़े एक गंभीर मामले में जारी किया गया है। इसमें एक नवजात शिशु को कुत्तों द्वारा नोच-नोचकर खाये जाने का मामला सामने आया था।नवजात शिशु को खाए जाने का है मामला
बताया जा रहा है कि 15 मई 2024 को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेन गेट पर एक नवजात बच्चे को कुत्तों ने घायल किया था। यह घटना घंटों तक चलती रही, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई। अस्पताल के गार्ड भी इस दिल दहला देने वाली घटना को तमाशबीन बनकर देख रहे थे। इसी तरह की एक और घटना 15 जनवरी 2024 को भी सामने आई थी। इसमें एक नवजात शिशु को कुत्तों ने खा लिया था। इन्हीं घटनाओं को लेकर मानवाधिकार अधिवक्ता एस के झा ने राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर की थी।3 केस हैं दर्ज
जानकारी हो कि आयोग ने मुजफ्फरपुर के DM को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद प्रशासनिक व्यवस्था सक्रिय हुई। इस पूरे मामले में अहियापुर थाने में 3 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। हालांकि, जब आयोग ने मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन से इन मामलों की जांच रिपोर्ट मांगी, तो प्रशासन द्वारा रिपोर्ट नहीं दी गई। इस वजह से आयोग ने 3 फरवरी को सख्त कदम उठाते हुए SSP को समन जारी किया। आयोग ने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट 12 मार्च तक मिल जाती है, तो SSP की उपस्थिति को टाला जा सकता है।  अन्यथा उन्हें खुद उपस्थित होकर मामले के संबंध में जवाब देना होगा।

मानवाधिकार उल्लंघन की गंभीर श्रेणी में है मामला
इस मामले को मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा ने मानवाधिकार उल्लंघन की गंभीर श्रेणी में रखा है। साथ ही इसे गहनता से जांचे जाने की आवश्यकता जताई है। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं में जिला प्रशासन को सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए। इस मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी। ऐसे में उम्मीद है कि तब तक प्रशासन मामले में ठोस कार्रवाई करेगा।

Tags - Muzaffarpur SSP National Human Rights Commission Summon Issued Bihar News Latest News Breaking News