द फॉलोअप डेस्क
यूपी में विवाह फर्जीवाड़ा (Marriage Fraud) का खुलासा हुआ है। नकली दूल्हा-दुल्हन की शादी कराने के आरोप में 2 अफसरों सहित 15 लोगों को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि गरीब लड़कियों के लिए यूपी सरकार सामूहिक शादी अनुदान योजना चलाती है। इसके तहत शादी करने वाले गरीब दंपती को सरकार 51 हजार रुपये देती है। इसी योजना में फर्जीवाडा की खबर मिली है। मामला बलिया का है जहां 25 जनवरी को सरकार की ओऱ से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा था। इसका वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ है। इसमें वरमाला के समय के कुछ फुटेज हैं। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ दूल्हे वरमाला के समय चेहरा छिपाय़े हुए हैं। वहीं, कुछ दुल्हन खुद से अपने गले में वर माला डालती दिखाई दे रही हैं।
वीडियो हुआ वायरल
विवाह समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार एक्शन में आयी। इसके बाद फर्जी जोड़ों को विवाह में शिरकत कराने के आरोप में दो अफसरों के सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली खबर के मुताबिक सामूहिक विवाह में भाग लेने के लिए एक जोड़े को 500 से लेकर 2000 रुपये तक दिये गये। वहीं, एक दूल्हे ने बताया कि वो समारोह में दर्शक के तौर पर आया था। लेकिन उसे कुछ दूल्हा बनने के लिए कुछ रुपयों का ऑफर मिला और वो इसके लिए तैयार हो गया। मिली खबर के मुताबिक इस युवक से पूछताछ की जा रही है।
नकली विवाह कराने वाला गिरोह है सक्रिय
मिली जानकारी के मुताबिक बलिया जिले में नकली विवाह कराने वाले कुछ गिरोह भी सक्रिय हैं। इस गिरोह के सदस्य युवक-युवतियों को 500 से लेकर 200 रुपये तक का लालच देते हैं। गिरोह ने इसके लिए बकायदा ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछडे इलाकों में दलाल भी रख छोड़े हैं। साथ ही इस काम में कुछ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत की खबर है। आज जिन 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें ऐसे दो अधिकारी भी शामिल हैं।