द फॉलोअप डेस्क
मणिपुर के ‘इंफाल ईस्ट’जिले में हजारों महिलाओं ने कर्फ्यू के आदेशों की अवहेलना करते हुए सोमवार को रैली निकाली और राज्य से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) 1958 को हटाने की मांग की। इंफाल ईस्ट’जिले के स्थानीय संगठनों और ‘मीरा पैबी’ ने इस रैली का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “राज्य से अफस्पा हटाओ’’, “कठोर कानून लागू करना बंद करो” तथा पूर्वोत्तर राज्य में “महिलाओं और बच्चों की हत्याओं को रोकने” जैसे नारे लगाए।
इससे पहले 19 नवंबर को मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में मंगलवार को कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों ने पूर्वोत्तर राज्य के कुछ हिस्सों में अफस्पा को फिर से लागू करने के विरोध में रैली निकाली थी। हालांकि, राज्य में हाल में हुई हिंसा के मद्देनजर लगाये गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने जुलूस को किसम्पत चौक पर रोक दिया था।
बहरहाल, एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन (एएमयूसीओ), पोइरेई लीमारोल मीरा पैबी अपुनबा मणिपुर और अन्य स्थानीय निकायों के सदस्यों ने जिले के क्वाकेथेल क्षेत्र से रैली निकाली और रोके जाने से पहले लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी तय की।