logo

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, सेना का वाहन खाई में गिरा; कई के घायल होने की खबर 

SENA24.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों के अनुसार, जिले के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में कई सैनिकों के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। घायल जवानों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई।


गौरतलब है कि पिछले महीने भी एक ऐसी ही दुर्घटना जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुई थी, जिसमें एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। यह घटना 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई थी। दुर्घटना में नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान नायक बद्री लाल ने दम तोड़ दिया।
इसके अलावा, 2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भी एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


 

Tags - Army National News National News Update National News live Country News Breaking News