डेस्क:
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए सेना प्रमुख बने हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे आर्मी चीफ बनने वाले पहले ऐसे अधिकारी हैं जो इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं। गौरतलब है कि मौजूदा आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का कार्यकाल इसी माह के अंत तक खत्म होने जा रहा है। या, यूं कह लें कि जनरल नरवणे सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
Lt Gen Manoj Pande becomes first engineer to be appointed as Army Chief pic.twitter.com/lHh5vWBW2G
— ANI (@ANI) April 18, 2022
अगले सीडीएस हो सकते हैं जनरल एमएम नरवणे
सैन्याधिकारियों का पैनल लंबे समय से नए आर्मी चीफ की नियुक्ति की कवायद में लगा था। वरिष्ठता क्रम में जनरल एमएम नरवणे के बाद अगला नंबर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे का ही था। इस बीच नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति को लेकर भी कवायद तेज है। सैन्याधिकारियों का पैनल, नए सीडीएस की नियुक्ति के लिए कई नामों पर विचार कर रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई में छपी एक खबर के मुताबिक पैनल सेवानिवृत्त और सेवा में कार्यरत, दोनों ही प्रकार के अधिकारियों के नामों पर विचार कर रहा है। इसमें पहला नाम मौजूदा आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का है।
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुआ था जनरल रावत का निधन
गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी मधुलिका भी इस हादसे में मारी गई थीं। जनरल विपिन रावत के साथ सेना के कई और अधिकारियों की जान भी इस हादसे में गई। तब से ही देश में सीडीएस का पद रिक्त है।
बता दें कि 2019 में सत्ता में वापसी करने के महज 6 माह बाद ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सीडीएस का पद सृजित किया और सेवानिवृत्त आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत को ये जिम्मेदारी सौंपी। दिवंगत जनरल रावत थियेटर कमांड की स्थापना के लिए प्रयासरत थे।