द फॉलोअप नेशनल डेस्क
देश में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी। इसमें पश्चिम बंगाल टॉपर रहा है। खबर लिखे जाने तक पश्चिम बंगाल में 73 फीसद वोटिंग हुई है। हालांकि कुछ सीटों पर अभी मतदान जारी है। विभिन्न स्थानों से मिले आकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान हुआ है। राज्यों के नजरिये से देखें तो महाराष्ट्र में अब तक सबसे कम मतदान की खबर है। दूसरी ओऱ लद्दाख, झारखंड, ओडिशा ऐसे राज्य हैं, जहां 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इसी के साथ पश्चिम बंगाल में वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक है। यहां शाम 5 बजे तक 73 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
कहां कितना मतदान हुआ
बिहार 52.35 %
जम्मू एवं कश्मीर: 54.21 %
झारखंड 61.90 %
लद्दाख 67.15 %
महाराष्ट्र 48.66 %
ओडिशा 60.55 %
उत्तर प्रदेश 55.80 %
पश्चिम बंगाल 73.00 %
झारखंड में 61.90 फीसद वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को झारखंड की तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में मतदान हुआ। इसके अलावा गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत भी वोटिंग हुई। बता दें कि तीन लोकसभा सीट पर कुल 54 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं गांडेय उपचुनाव को लेकर जेएमएम की ओर से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी दिलीप वर्मा के बीच सीधी टक्कर हुई। इन सभी मतदाताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। झारखंड में 5 बजे तक 61.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है।