द फॉलोअप नेशनल डेस्क
CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक्स प्रिंसिपल संदीप घोष से जुड़े 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या मामले में संदीप घोष की भूमिका संदिग्ध बताई गयी है। घोष के खिलाफ कल सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसके बाद रविवार को ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गई। सीबीआई की टीमें 14 स्थानों पर पहुंची और छापेमारी की।
मिली खबरों के अनुसार सीबीआई की ये छापेमारी डॉ संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है। आज की छापेमारी में कोलकाता स्थित डॉ संदीप घोष के परिसरों पर तलाशी ली गई। सीबीआई अधिकारियों ने जानकारी दी है कि डॉ घोष और उनके सहयोगियों के ठिकानों सहित कोलकाता में 14 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक महिला ट्रेन डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हुए हैं।