logo

झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर ट्रेंड हुआ जोहार_गांधी_जी का हैशटैग

rahul_trebd.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों झारखंड में है। यात्रा 8 दिनों तक झारखंड में रहेगी।  इसे लेकर ट्विटर पर #जोहार_गांधी_जी लगातार ट्रेंड कर रहा है। नंबर 3 पर यह हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहा है। अब तक करीब 2 हजार लोगों ने इस हैशटैग का इस्तमाल कर चुके हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज राजधानी रांची पहुंचेगी। वह शहीद मैदान (पुराना विधानसभा) में दोपहर 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे। ये वही ऐतिहासिक मैदान है जहां करीब दो दशक पहले राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी ने जनसभा की थी।  इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। 


ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव 
राहुल गांधी के आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कई मार्गों में भी मालवाहक और भारी वाहनों के परिचालन पर रोक है। इस संबंध में आदेश प्रभारी ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने जारी किया है। यात्रा रामगढ़ से इरबा पहुंचेगा, फिर बूटी मोड़, बरियातू रोड, एसएसपी आवास, राजभवन, रातू रोड, हरमू रोड, बाइपास होते हुए धुर्वा स्थित शहीद मैदान पहुंचेगा।

 
इन रास्तों से होकर गुजरेंगे 
राहुल गांधी बूटी मोड़ से बरियातू रोड, रणधीर वर्मा चौक (मछलीघर के समीप), न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड, अरगोड़ा चौक, सैटेलाइट गेट, एचइसी गेट से होते हुए शहीद मैदान पहुंचेंगे. शहीद मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल में भी सुरक्षा की विशेष इंतजाम है कार्यक्रम के बाद वह पुलिस मुख्यालय, हटिया चांदनी चौक होते, इनसलरी चौक होते हुए खूंटी चले जायेंगे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\