द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान ने अचानक से कहर ढाया है, जिसकी जद में आकर एक विदेशी सैलानी की मौत हो गयी है और कई गायब हो गये हैं। स्थानीय प्रशासन इनको तलाश करने की कोशिश में लग गयी है। मिली खबर मुताबिक बर्फीले तूफान ने सबसे अधिक कहर गुलमर्ग में ढाया है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि तूफान से तबाही हुई है और इसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। वहीं, कुछ विदेशी टूरिस्ट के लापता होने की खबर है। गुलमर्ग के स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपेरेशन शुरू कर दिया है।
फऱवरी के आरंभ से हो रही बर्फबारी
गौरतलब है कि गुलमर्ग में फरवरी के पहले सप्ताह से ही भारी बर्फबारी हो रही है। इस कारण स्नो स्की जैसी एडवेंचर गतिविधियों पर रोक लगाने की खबर है। जबकि विदेश से अधिकतर सैलानी इसी का लुत्फ उठाने यहां आते हैं। वहीं, अधिकारियों ने बताया है कि अधिक बर्फबारी के कारण हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है और वहां भी पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। कई हिस्सों में प्रशासन ने अलर्ट जारी रखा है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -
https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn