logo

सम्मान : PMAY (U) के सफल क्रियान्वयन पर झारखंड को तीन श्रेणियों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार 

610.jpg

रांची :

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी यानि PMAY (U) के सफल क्रियान्वयन में झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। बेहतर क्रियान्वयन को लेकर तीन श्रेणियों में झारखंड को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। बताते चलें कि गुजरात के राजकोट में आयोजित 'इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022' कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के हरदीप सिंह पुरी ने झारखंड राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सफल कार्यान्वयन को लेकर तीन श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। झारखंड की ओर से पुरस्कार ग्रहण नगरीय प्रशासन निदेशालय झारखंड सरकार के निदेशक आदित्य कुमार आनंद, सहायक निदेशक शैलेश प्रियदर्शी, PMAY(U) के स्टेट टीम लीडर राजन कुमार और सीएलटीसी दीपक कुमार ने किया। डीएमए के निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने इस कार्य में सहयोग के लिए निदेशालय व सभी नगर निकायों के अधिकारियों व पदाधिकारियों को बधाई दी।

 

इन श्रेणियों में मिला है पुरस्कार

झारखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के विभिन्न घटकों के तहत राज्य को महिला सशक्तिकरण को लेकर पुरस्कार दिया गया। दरअसल महिला सशक्तिकरण योजना के तहत हजारों महिलाओं को घर का स्वामित्व, रानी मिस्त्री और निर्माण क्षेत्र में महिलाओं को कार्य का अवसर, समुदाय उन्मुख परियोजना के तहत कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के लिए बेहतर आवासीय परियोजना उपलब्ध कराने एवं उक्त योजना का प्रभावी व व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार व जनजागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार दिया गया।

 

Trending Now