द फॉलोअप डेस्क:
एनटीए ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन सत्र 2 पेपर 1 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार JEE मेन परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर JEE मेन उत्तर कुंजी 2024 देख सकते हैं। JEE मेन परीक्षा खत्म होने के महज 2 दिन बाद JEE आंसर की जारी कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए, एनटीए ने आज सीयूईटी पीजी 2024 परिणाम भी घोषित कर दिया है।
JEE मेन पेपर 1 यानी बीई/बीटेक पेपर की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के साथ-साथ आप इसे चुनौती भी दे सकते हैं। एनटीए ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) - 2024 सत्र 2 (पेपर 1: बीई/बीटेक) 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को देश के 319 शहरों (विदेश के 22 शहरों सहित) में आयोजित की थी। अब एनटीए ने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट और JEE मेन प्रश्न पत्र के साथ JEE मेन प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2024 भी jeemain.nta.ac.in पर अपलोड कर दी है।