logo

राज्यसभा : जयंत चौधरी सपा की ओर से राज्यसभा के तीसरे उम्मीदवार ,कपिल सिब्बल और जावेद अली पहले ही कर चुके हैं नामांकन

PTI01_28_2022_000136B1.jpg

डेस्क :
समाजवादी पार्टी की ओर से अपने तीसरे राज्यसभा उमीदवार की घोषणा कर दी गई है। RLD प्रमुख जयंत चौधरी को सपा ने अपना प्रत्याशी चुना हैं ,इससे पहले  डिंपल यादव के राज्यसभा भेजे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। जयंत चौधरी RLD और सपा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। इससे पहले कल सपा ने कपिल सिब्बल और पूर्व में राज्यसभा सांसद रह चुके जावेद अली खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। 

उत्तर प्रदेश 11 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को मतदान 
उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए कल मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले दिन सपा की ओर से आज़म खां को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलवाने वाले वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और 2014 से 2020 तक सपा की ओर से ही राज्यसभा सांसद रहे जावेद अली खां ने नामांकन पर्चा भरा था। 

डिंपल को राज्यसभा भेजे जाने की खबरों से नाराज थे जयंत चौधरी 
गौरतलब है कि सपा तीन सीटों पर अपना उमीदवार राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में दो सीटों पर कपिल सिब्बल और जावेद अली के नामांकन के डिंपल यादव को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा से जयंत चौधरी नाराज थे। इस वजह से डिंपल यादव की जगह जयंत चौधरी को राज्यसभा उमीदवार बनाये जाने का निर्णय लिया गया।