द फॉलोअप नेशनल डेस्क
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 15 नामों को फाइनल किया गया है। बता दें कि इससे पहले पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इनमें 14 मुस्लिम उम्मीदवार थे। लेकिन अब इस सूची में बदलाव किया गया है। सूची में से कुल 29 उम्मीदवारों के नाम हटा दिये गये हैं। ऐसा पार्टी के अंदर जारी कलह के कारण किया गया है। जिन 15 नामों को अंतिम तौर पर सहमति दी गयी है, वे सभी उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर के पहले चरण में चुनावी मैदान में होंगे। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं।
BJP releases amended list of 15 candidates for upcoming J&K Assembly elections pic.twitter.com/yUzU6lYrTB
— ANI (@ANI) August 26, 2024
मिली खबरों के मुताबिक पहली सूची में दो कश्मीरी पंडित और 14 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी शामिल थे। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और पैंथर्स पार्टी के कई पूर्व नेता, जो पाला बदलकर भाजपा में आये थे, भी अब हटाई गई सूची में शामिल हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि कुछ प्रमुख नामों न होने की वजह से पहली सूची जारी होने के बाद नाराजगी भड़क उठी थी। ऐसा लगता है कि इसी विरोध के कारण पार्टी को तीन चरणों की सूची वापस लेने और नए सिरे से सूची जारी करने पर विवश होना पड़ा है।