द फॉलोअप नेशनल डेस्क
दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को आज इंसुलिन उपलब्ध करायी गयी। आप ने इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट जारी किया है। इसमें लिखा है, आखिरकार BJP और उसके जेल प्रशासन को सद्बुद्धि आयी। उन्होंने सीएम केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दी। आप ने कहा है कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। हम लोग अपने मुख्यमंत्री तक इंसुलिन पहुंचा पाने में कामयाब हुए हैं। ये भगवान हनुमान के आशीर्वाद और दिल्लीवालों के संघर्ष से ही मुमकिन हो पाया है।
केजरीवाल ने दाखिल की थी याचिका
बता दें कि केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में उन्हें इंसुलिन उपलब्ध कराने और चिकित्सकों से हर दिन 15 मिनट परामर्श के लिए गुहार लगाई थी। केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श लेने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने कल यानी सोमवार को कहा था कि खास परिस्थितियों में जेल प्रशासन एम्स निदेशक की ओऱ से गठित मेडिकल बोर्ड की सलाह पर केजरीवाल की चिकित्सा सुनिश्चित करे। साथ ही कोर्ट ने एम्स को आदेश दिया कि वो एक मेडिकल बोर्ड का गठन करे। यही बोर्ड अरविदं केजरीवाल का हेल्थ चेकअप करेगी। बोर्ड ये भी निर्णय करेगा कि उनको इंसुलिन दी जानी है या नहीं।
इतने दिन औऱ रहेंगे न्यायिक हिरासत में
इधर, कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में राहत नहीं दी है। मंगलवार को कोर्ट ने केजरीवाल को 7 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 7 मई को अरविंद केजरीवाल की अगली पेशी होगी। इससे पहले आबकारी नीति घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। इसी मामले में आज सुनावई हुई। इधर, हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आज अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनिता केजरीवाल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में संकटमोचक बजरंग बली के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहतर स्वास्थ्य और समस्त दिल्लीवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -