logo

तनाव के बीच भारत और चीन के सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां, कहा हैप्पी दीपावली 

ARMY31.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

भारत और चीन के बीच तनाव के बाजवूद आज सीमा नियंत्रण रेखा (LAC) पर एक सुखद तस्वीर देखने को मिली। दोनों देशों के सैनिकों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी और मिठाइयां बाटीं। मिली खबर के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान कर दोस्ती का संदेश दिया। पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों से दोनों पक्षों के सैनिकों की वापसी पूरी होने के एक दिन बाद भारतीय और चीनी सैनिकों ने दिवाली के अवसर पर एक-दूसरे का मुहं मीठा किया। इससे पहले 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण थी, लेकिन हाल ही में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत भारतीय सैनिकों ने पेट्रोलिंग फिर से शुरू की है।

 

इधर, देश के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल संबंधों में सुधार की प्रक्रिया प्रारंभिक स्तर पर है, और धीरे-धीरे सामान्य स्थिति बहाल करने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। आज ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि भारत और चीन के बीच वार्ता जारी रहेगी, ताकि कुछ क्षेत्रों में विवाद को पूरी तरह से हल किया जा सके। सिंह ने असम के तेजपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस समझौते में पारंपरिक पेट्रोलिंग के अधिकार और चराई के मुद्दों का समाधान जैसे विषय शामिल किये गये हैं। 


 

Tags - Indian Chinese soldiers Deepawali National News National News Update National News live