logo

दिल्ली : अनिल अंबानी को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस, विदेश में जमा संपत्ति पर टैक्स चोरी का आरोप

A94.jpg

डेस्क: 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी को नोटिस भेजा है। अनिल अंबानी (Anil Ambani) पर 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टैक्स स्विटरलैंड के 2 बैंक खातों में 814 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति से जुड़ा है। पहले ही देनदारियों से जुड़े कई मुश्किलों से घिरे अनिल अंबानी के लिए ये मामला काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है। 

अनिल अंबानी ने अघोषित संपत्ति पर टैक्स चोरी की! 
बताया जाता है कि इनकम टैक्स विभाग का आरोप है कि अनिल अंबानी ने असेसमेंट ईयर 2012-123 से लेकर 2019-20 तक विदेश में रखी अघोषित संपत्ति पर टैक्स की चोरी की है। अमनिल अंबानी ने जानबूझ कर विदेश में बैंक खातों और अकाउंट में जमा रकम की जानकारी भारतीय टैक्कस अथॉरिटीज को नहीं दी। विभाग ने आरोपों पर अनिल अंबानी से 31 अगस्त तक जवाब मांगा है। यदि अनिलं अंबानी जवाब दाखिल नहीं करते तो उनके खइलाफ ब्लैक मनी इम्पोजिशन ऑफ टैक्कस एक्ट-2015 के सेक्शन 50 और 511 के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। इसमें 10 साल कैद और जुर्माने का प्रावधान है। 

इनकम टैक्स अधिकारियों ने अपनी जांच में क्या पाया! 
दरअसल, जांच में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने पाया कि अंबानी बहामास बेस्ड कंपनी, डायमंड ट्रस्ट और नॉर्दन अटलांटिक ट्रेडिंग अनलिमिडेट के इकोनॉमिक कंट्रीब्यूटर और बेनेफिशियल ऑनर हैं। नॉर्दन अटलांटिक ट्रेडिंग अनलिमिटेड को ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड ने रजिस्टर करवाया था। कंपनी इन्हीं बिंदुओं पर और जांच कर रही है। अनिल अंबानी से जवाब -तलब किया है।