logo

महाराष्ट्र में इस सीट पर सामने हैं चाचा-भतीजा, कहीं पति-पत्नी तो कहीं परिवार के बीच ही छिड़ी है चुनावी जंग

महहह.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की लड़ाई बेहद रोचक है। इस बार विधानसभा चुनाव में चाचा-भतीजा और भाई-भाई के साथ ही पति और पत्नी के बीच भी जंग है। कुछ सीटों पर भाइयों, रिश्तेदारों और पिता-बच्चों के बीच मुकाबला है। लेकिन यहां एक निर्वाचन क्षेत्र ऐसा भी है, जहां पति और पत्नी के बीच फाइट हो रही है। मगर सोचने वाली बात है कि इस जंग में बाजी कौन मारेगा? इसी तरह महाराष्ट्र में  एक सीट पर चाचा और भतीजा एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं महाराष्ट्र चुनाव की कुछ हाई प्रोफाइल सीटों के बारे में.....कन्नड़ सीट पर छिड़ी है पति-पत्नी के बीच जंग
बता दें कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव अपनी पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव के खिलाफ मैदान में हैं। संजना बीजेपी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं। वह अपने पति से अलग रह रही हैं, लेकिन अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है। जानकारी हो कि चुनाव प्रचार के दौरान संजना जाधव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रोती नजर आई थीं। उस दौरान उन्होंने कहा था, 'मैंने जो कुछ सहा, उसका मुझे कोई इनाम नहीं मिला। लेकिन आप जानते हैं कि मेरी जगह किसने ली। मेरे पिता पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए, हमने सह लिया, क्योंकि एक लड़की के पिता को इसे सहना पड़ता है।'बारामती में है चाचा और  भतीजा की लड़ाई
वहीं, यहां के बारामती सीट से शरद पवार की NCP से युगेंद्र पवार अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। ज्ञात हो कि अजित पवार 7 बार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। साथ ही एक बार अजित ने बारामती संसदीय सीट पर भी जीत हासिल की है। ये दूसरी बार है, जब पवार खानदान के गढ़ बारामती में परिवार के बीच ही मुकाबला है। जानकारी हो कि इससे पहले यहां लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। तब सुप्रीया सुले ने बारामती सीट से जीत दर्ज की थी।

विलासराव देशमुख के घर में देखने को मिल रहा परिवारवाद
इस तरह महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी की लड़ाई के साथ रिश्तेदारों की लड़ाई भी देखने को मिल रही है। बता दें कि महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के घर में भी परिवारवाद का बेहतरीन नमूना देखने को मिल रहा है। एक ओर विलासराव के बेटे अमित देशमुख लातूर शहर से मैदान में उतरे हैं। तो वहीं, दूसरी ओर विलासराव के दूसरे बेटे धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण से ताल ठोक रहे हैं। नारायाण राणे के बेटे नितेश राणे शिवसेना के टिकट पर मैदान में हैं। तो दूसरे बेटे निलेश राणे बीजेपी के टिकट पर मुकाबले में उतरे हैं।

Tags - Elections Assembly Election Breaking News Maharashtra Elections Maharashtra Elections 2024 Maharashtra Election News Maharashtra Election Update Assembly Election Updates