द फॉलोअप डेस्कः
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सरगुजा जिले एक घर मे आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है। तीनों आपस में भाई-बहन थे। मामला कमलेश्वपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव के पकरीखार मोहल्ले का है। घटना शनिवार देर रात की है। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बच्चे सो रहे थे उसी दौरान हादसा हुआ
बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब तीनों बच्चे सो रहे थे। इस दौरान मां सुधनी कहीं पड़ोस में चली गई थी और पिता भी काम करने दूसरे राज्य गया हुआ है। तभी रात में अचानक झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि अब तक जो जानकारी मिल पाई है उसके मुताबिक मां घर में मिट्टी का चूल्हा जलाकर बाहर गई थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इधर स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस को दी, और किसी तरह आग को काबू में किया, मगर घर में मौजूद तीन मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि घर और बच्चों का शरीर जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया है, तीनों बच्चों की उम्र 6 साल से 9 साल तक की बताई जा रही हैं। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।