डेस्क :
देश में राष्ट्रपति चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके साथ देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसकी चर्चा जोरों पर है। राष्ट्रपति पद के लिए कई नेताओं के नामों को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मिया तेज हो गई हैं। इसमें एक नाम शरद पवार का भी है लेकिन अब एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा-शरद पवार नहीं होंगे उम्मीदवार
मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने कहा कि जब सभी दलों के नेता मिलेंगे तो निश्चित तौर पर फैसला किया जाएगा। शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार होंगे या नहीं, इस पर पवार साहब ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वे उम्मीदवार नहीं होंगे।
ममता ने बुलाई मीटिंग
विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद का चेहरा कौन होगा इसे लेकर ममता बनर्जी ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को पत्र भी लिखा है। ये मीटिंग कल यानी 15 जून को दिल्ली में होगी।