logo

पुलिस को बड़ी सफलता : पकड़े गये 26 अवैध बांग्लादेशी, सभी ईंट-भट्ठा में कर रहे थे मजदूरी 

police6654.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हरियाणा के हिसार जिले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में पहले से ही अलर्ट मोड पर चल रही पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अब हांसी में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को हांसी-तोशाम रोड स्थित कोहिनूर ईंट भट्ठे से 26 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं। इनमें 8 पुरुष, 5 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं। सभी को हिरासत में लेकर सदर थाना हांसी में पूछताछ की जा रही है।
यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 13 मई को भी हांसी से 39 बांग्लादेशी पकड़े गए थे, जिन्हें कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बीएसएफ को सौंप दिया गया था। पुलिस अब हांसी सहित आसपास के सभी ईंट भट्ठों की जांच कर रही है, क्योंकि आशंका है कि इन स्थानों पर अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को मजदूरी पर रखा जा रहा है।


94 अवैध बांग्लादेशी अब तक पकड़े जा चुके हैं
जनवरी 2025 से अब तक हरियाणा पुलिस 94 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से 53 को बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को सौंपा जा चुका है। ये नागरिक पहले पश्चिम बंगाल और बिहार के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे और फिर दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा के जिलों में जा बसे। फिलहाल पुलिस सभी ईंट भट्ठों और फैक्ट्रियों की निगरानी कर रही है, जहां इनकी मौजूदगी की आशंका है। बिना वैध दस्तावेजों वाले प्रवासियों को दिल्ली के डिटेंशन सेंटर भेजा जा रहा है।
गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद चला अभियान
दिसंबर 2024 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए थे कि बिना दस्तावेज वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए। इसके बाद जनवरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्यभर में सघन अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे।


बड़ी गिरफ्तारियों की टाइमलाइन:
•    13 मई – हांसी, हिसार: 39 बांग्लादेशी गिरफ्तार
•    5 मई – रेवाड़ी: 2 बांग्लादेशी पकड़े गए
•    2 अप्रैल – रेवाड़ी: 18 बांग्लादेशी गिरफ्तार
•    9 फरवरी – नूंह: 5 बांग्लादेशी
•    27 जनवरी – गुरुग्राम: 3 बांग्लादेशी
•    10 जनवरी – सफीदों: 10 बांग्लादेशी

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest