द फॉलोअप डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज यानी 19 फरवरी से हो रही है। इस बार पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले पाकिस्तान के शहर लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होंगे। जबकि भारतीय टीम अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगी। आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में करीब तीन दशकों बाद हो रहा है। आखिरी बार पाकिस्तान ने किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी 1996 में की थी, जब उसने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। हालांकि, भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे।पाकिस्तान के लिए जीवनदायिनी है
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट किसी जीवनदायिनी की तरह है, क्योंकि कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन भी मुश्किल था। इसका कारण था साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमला। इसके बाद से पाकिस्तान में एक दशक तक कोई बड़ा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इवेंट नहीं हुआ था। हालांकि, समय के साथ धीरे-धीरे कुछ टीमों ने पाकिस्तान का दौरा शुरू किया है। लेकिन सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने हाल ही में अपना दौरा रद्द कर दिया था। इस वक्त भारत ही एकमात्र देश है, जो पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं जाता।
दुबई में होंगे भारत के मैच
हालांकि, पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी मिली है। लेकिन भारतीय टीम सभी मैच दुबई में खेलेगी। साथ ही सेमीफाइनल भी दुबई में होंगे। ऐसे में अगर भारत फाइनल तक पहुंचता है, तो फाइनल भी वहीं खेला जाएगा। जानकारी हो कि टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसकी वजह है दोनों टीमों ने हाल ही में त्रिकोणीय वनडे सीरीज में एक-दूसरे का सामना किया था। इसमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। अब यह मुकाबला दोनों के लिए साख की लड़ाई बन चुका है, क्योंकि जीतने वाली टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौके होंगे।