logo

'मैं बोल रही थी, माइक बंद कर दिया',नीति आयोग की बैठक से भड़क कर निकलीं ममता बनर्जी 

mamta_banerjee.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक से वॉकआउट कर दिया है।  आरोप लगाया कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया और माइक बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह भेदभाव और बंगाल के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान है। गौरतलब है कि I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टियों वाले 7 राज्यों के मुख्य मंत्रियों ने बैठक में आने से पहले ही इनकार कर दिया था। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड CM शामिल हैं।

यह न केवल बंगाल का अपमान है, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उनका माइक बंद कर दिया। ममता ने कहा- मैंने पूछा कि मुझे बोलने से क्यों रोका। यह भेदभाव क्यों कर रहे हैं। विपक्ष से केवल मैं ही हूं। यह न केवल बंगाल का अपमान है, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है। दरअसल, नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता PM मोदी कर रहे हैं। जिसमें विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों से केवल CM ममता ही शामिल हुई थींं।

Tags - NITI Aayog Policy Commission Government of India Economic Development Policy MakingMamata Banerjee