logo

एक जोड़ी कपड़ा मांगने पर शौहर ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, जानिए क्या है पूरा मामला 

बुरखा.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

यूपी के जौनपुर जिले में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है, जो कानून बनने के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार एक महिला को उसके शौहर ने सिर्फ इसलिए फोन पर तीन तलाक दे दिया, क्योंकि उसने शौहर से एक जोड़ी नए कपड़े और कुछ पैसे की डिमांड की थी। महिला की यह मांग शौहर को इतनी चुभी कि उसने गुस्से में आकर फोन पर ही तलाक बोल दिया और इस तरह पत्नी को अपने जीवन से बाहर कर दिया।
यह मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के शाहपंजा मोहल्ले का है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 1 अप्रैल 2021 को सुल्तानपुर के मेराज से हुई थी। मेराज मुंबई में नौकरी करता था, और शादी के बाद से ही उसे और उसके परिवार को दहेज की मांग के कारण परेशान किया जा रहा था। महिला ने 7 जनवरी को पति से फोन पर बात करते हुए कहा था कि उसका भतीजा फैजान आ रहा है, और वह उससे एक जोड़ी कपड़े और कुछ पैसे भेजने की बात कर रही थी। इस पर पति को गुस्सा आ गया और उसने महिला को गालियां देते हुए फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया।
महिला ने इस घटना के बाद अपने पिता को पूरी जानकारी दी, जो तुरंत ससुराल पहुंचे और तीन तलाक के मामले पर बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद वह अपने पिता के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस संबंध में पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

Tags - UPNEWSUPPOLICETINTALAKHUSBANDWIFECRIMENEWSCRIMEPOST