logo

काम की बात : आधार कार्ड में छप गई है गलत जन्मतिथि, सुधारने के लिए आपको बस इतना करना है...

aadhar1.jpg

डेस्क:

आज के दौर में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे लिए बहुत जरूरी है। आधार कार्ड को एक स्थायी वित्तीय पते के रूप में और समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के वित्तीय समावेशन की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आधार कार्ड हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। चाहें वे बैक में खाता खुलवाना के लिए प्रयोग हो या फिर यात्रा के दौरान पहचान पत्र के रूप में हम उसका उपयोग करें। ऐसे में अपने आधार कार्ड में हमें हमारी सारी जानकारी सही भरनी चाहिए। अगर आपके जन्मतिथि भरने में कोई गलती हो गई हो तो आपके कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके सुधार सकते है। इन बात की जानकारी आधार ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

आधार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा
आधार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आधार में अपनी जन्मतिथि अपडेट करने के लिए इनमें से किसी भी दस्तावेज़ का उपयोग कर सकते हैं। #UIDAI द्वारा स्वीकार किए गए सभी DoB प्रूफ दस्तावेज़ देखने के लिए लिंक का अनुसरण करें। साथ ही यह भी लिखा है कि जन्मतिथि (जन्म तिथि) प्रमाण वह दस्तावेज है जिसमें आपकी जन्मतिथि होती है। 

 

 इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी
बता दें कि बदलाव कराने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। जिनकी मदद से डेट ऑफ बर्थ में बदलाव कर सकते हैं। इनमें हैं- 
बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
पासपोर्ट (Passport)
पैन कार्ड (PAN Card)
बैंक पासबुक (Bank Passbook)
ट्रांसजेंडर आईडी
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट
स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate)
पेंशन पेपर
मेडी क्लेम सर्टिफिकेट (Mediclaim)
वीजा के दस्तावेज (Visa Papers)
किसी Gazetted Officer ऑफिसर द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट