भागलपुर
बिहार के भागलपुर में होली की खुशियों के बीच एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हुए भयावह सड़क हादसे में मामी और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के साईं विहार कॉलोनी के पास हुआ। मृतकों की पहचान बांका जिले के कंझिया स्थित देशड़ा गांव की 60 वर्षीय अगिया देवी और उनके 32 वर्षीय भांजे मुकेश लइया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही मुकेश के पिता का श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ था, जिसके बाद परिवार के सदस्य गंगा स्नान के लिए ऑटो से भागलपुर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार कुछ दूरी तक घिसटते चले गए।
इस भयानक हादसे में मामी-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।