logo

घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों के बीच टक्कर; ड्राइवर समेत 2 जिंदा जले

fire18.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बांदा जिले में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस हादसे में दो लोग जिंदा जलने की खबर सामने आ रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और जांच शुरू कर दी है।
यह घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर इलाके में हुई। रविवार सुबह लगभग 6 बजे घने कोहरे के चलते दृश्यता कम हो गई और दोनों ट्रक आमने-सामने आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों ने आग पकड़ ली। आग में जलने से दोनों ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि एक ट्रक कबरई से गिट्टी लेकर रायबरेली की ओर जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी बबेरू, सौरभ सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया और रास्ता खोला जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi Bihar।atest News Update