द फॉलोअप डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना हुई, जिसमें अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले एक शख्स की कार में ही जलकर मौत हो गई। घटना गाजीपुर में बाबा बैंक्वेट हॉल के समीप की है, जहां भरी सड़क पर कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार के अंदर मौजूद शख्स की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा के रहने वाले अनिल के रूप में की गई है, जिसकी 14 फरवरी को शादी होने वाली थी। वहीं, घटनास्थल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भरी सड़क पर कार धू-धू कर जलती दिखाई दे रही है।
पुलिस ने किया परिजनों को कॉल
फिलहाल, इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर सड़क पर खड़ी कार में आग कैसे लगी। मामले को लेकर परिजन कह रहे हैं कि अनिल शनिवार दोपहर अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
परिजनों के कॉल करने पर अनिल का फोन बंद आ रहा था। इसके बाद देर रात पुलिस ने परिजनों को फोन कर बताया कि अनिल एक हादसे का शिकार हो गया है। साथ ही जानकारी दी कि अनिल दुर्घटना के बाद अस्पताल में है। हालांकि, कुछ देर बाद परिजनों को मालूम हुआ कि अनिल की जलने की वजह से मौत हो गई है।