logo

पाकिस्तान सीमा पर शहीद हुए झारखंड के लाल किशन दुबे की मां को गृहमंत्री ने किया सम्मानित

shah.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग के मेरू में BSF के 59वें स्थापना दिवस पर पाकिस्तान सीमा पर शहीद हुए झारखंड के लाल किशन दुबे की मां को गृहमंत्री ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। शाह ने किशन दुबे की मां को पुलिस मेडल फॉर मेडल-पीएमजी मरणोपरांत प्रदान किया। जानकारी हो कि 9 जुलाई 2015 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नवगांव सेक्टर में एफडीएल पोस्ट पर तैनात किशन दुबे की दुश्मनों की गोली से मौत हो गई थी। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर कीताडीह निवासी शहीद किशन दुबे के मेडल की घोषणा की थी। 


देश शहीदों का बलिदान कभी नहीं भूल सकता 
शाह ने कहा कि शहीद के परिवारों को मैं कहना चाहता हूं कि आपके परिवार का जो नुकसान हुआ उसकी कोई भरपाई नहीं है। लेकिन 130 करोड़ की जनता आपके परिवार के बलिदान पर हमेशा गर्व करती है। हमेशा यह इतिहास के पन्नों पर दर्ज रहेगा। बीएसएफ देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है। बीएसएफ है तो हमें चैन की नींद आती है। देश के विकास के लिए सीमा को सुरक्षित आप करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। जब-जब भी देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई सीमा सुरक्षा को हमने प्राथमिकता दी। मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षा विकास और लोकतंत्र की प्रक्रिया तीनों को बढ़ावा दिया गया। सीमा के क्षेत्र में हजार करोड़ की बजट के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की शुरुआत हुई। सीमा वाले क्षेत्र में अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत हुई। 

अगर बीएसएफ सीमा पर है तो चिंता करने की जरूरत नहीं- शाह
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने - 45 डिग्री से लेकर 45 डिग्री में रहकर देश की रक्षा की है। मेरे 5 वर्ष के के अनुभव में जब-जब किसी भी सीमा को बीएसएफ के अधीन किया गया है फिर चाहे बांग्लादेश की सीमा हो चाहे पाकिस्तान की सीमा हो, वहां से दुश्मन ने जरा से भी हलचल की और सूचना आती है तो चिंता स्वाभाविक होती है। लेकिन जैसे ही सूचना आती है की सीमा पर बीएसएफ के जवान तैनात है तो मैं आपके भरोसे आराम चैन की नींद सोता हूं। आपके मोर्चा संभालने के बाद किसी को सीमा की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप देश की सीमाओं की रक्षा की प्रथम पंक्ति आप हैं और पूरा देश विशेष कर मैं गृह मंत्री आप पर बहुत नाज करता हूं, गर्व करता हूं। आज हम हजारीबाग की भूमि पर उपस्थित है। हजारीबाग के स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी, बाबूराम नारायण सिंह, मदनलाल शर्मा, जेपी नारायण सभी को धरती से नमण करता हूं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N