द फॉलोअप डेस्क
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरूवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। अर्थव्यवस्था के ज्ञानी डॉ मनमोहन सिंह अपने शांत और सुलझे हुए स्वभाव के लिए जाने जाते थे। डॉ सिंह की सरलता उनकी पहचान थी। इसे लेकर जनवरी 2014 में पूर्व पीएम ने एक बयान दिया था, जिसकी चर्चा अब तक हो रही है।अपने बयान में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पद छोड़ने से कुछ महीने पहले कहा था कि मैं नहीं मानता कि मैं एक कमज़ोर प्रधानमंत्री रहा हूं। मैं ईमानदारी से मानता हूं कि इतिहास मेरे प्रति समकालीन मीडिया या संसद में विपक्ष की तुलना में अधिक दयालु होगा। राजनीतिक मजबूरियों को देखते हुए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह ही वो व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था की इमारत को मजबूत किया। यही कारण है कि उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था का भीष्म पितामह भी कहा जाता है।