द फॉलोअप डेस्क
सोने ने 19 फरवरी को अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,043 रुपये बढ़कर 86,733 रुपये हो गई है। इससे पहले सोने का भाव 85,690 रुपये था। जबकि 14 फरवरी को भी सोने ने 86,089 रुपये का ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था।चांदी की भी बढ़ी कीमत
बताया जा रहा है कि सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। आज एक किलो चांदी का भाव 1,543 रुपये बढ़कर 97,566 रुपये प्रति किलो हो गया है। जबकि कल इसका दाम 96,023 रुपये था। चांदी ने अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपये प्रति किलो पर हासिल किया था।
नए साल से लगातार बढ़ रहा भाव
वहीं, इस साल 1 जनवरी से अब तक सोना 10,571 रुपये महंगा हो चुका है। इसके साथ ही 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपये से बढ़कर 86,733 रुपये तक पहुंच गई है। इसी तरह चांदी की कीमत भी 86,017 रुपये प्रति किलो से 11,549 रुपये बढ़कर 97,566 रुपये हो गयी है।