द फॉलोअप डेस्क:
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बसंत विहार स्थित एक निजी अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की जान गई। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर दुर्व्यवहार और मारपीट का भी आरोप लगाया है। इसके बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया। परिजन बच्ची का शव लेकर वहीं बैठ गए। उधर, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया। घटना के बाद लड़की के घर में मातम छा गया है।
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि बच्ची प्रिया गुप्ता को परिजनों ने 25 मार्च को रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। अगले दिन की शाम जब प्रिया की हालत बिगड़ने लगी तो उसके परिवार ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की मांग की लेकिन अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों ने यह दावा करते हुए उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया कि वह जल्द ही ठीक हो जायेगी। इस दौरान बच्ची को ऑक्सीजन पर रखा गया था। परिजनों ने बताया कि 27 मार्च की सुबह वे बच्ची को देखना चाहते थे, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने मिलने नहीं दिया। उनका आरोप है कि जब हमने इसका विरोध किया तो अस्पताल स्टाफ हमारे साथ हाथापाई पर उतर आया। पुलिस अब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।