logo

तिहाड़ जेल के जेलर से 50 लाख की ठगी, महिला ने लगाया चूना

55555551.jpeg

द फॉलोअप डेस्क  

ऑनलाइन ठगी या हनी ट्रैप के मामले तो आये दिन सामने आते रहते हैं। इस तरह के शातिर अपराधी किसी को भी अपना शिकार बनाने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन इस बार ठगी का जो कारनामा सामने आया है, वो सभी को हैरान कर देने वाला है। इस बार ठगी का शिकार बनने वाला कोई सामान्य आदमी या कारोबारी नहीं बल्कि देश के मशहूर दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा हैं. दीपक से एक महिला ने 50 लाख की ठगी कर ली है। बता दें कि दीपक शर्मा की पहचान सिर्फ तिहाड़ जेल के अफसर के तौर पर ही नहीं बल्कि उन्हें उनकी बॉडी बिल्डिंग और बेहतरीन फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपना जलवा दिखा चुके है। लेकिन इस बार हेल्थ प्रोडक्ट बिजनेस के नाम पर उन्हें एक महिला ने जाल में फंसा लिया और फिर अपने पति के साथ मिलीभगत से उनसे ठगी कर ली। 

एक चैनल के रियलिटी शो में हुई मुलाकात 

तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि एक चैनल के रियलिटी शो में उनकी मुलाकात एक महिला से हुई। महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उनसे 51 लाख रुपये ठग लिये। दीपक शर्मा ने कहा है कि उन्होंने डिस्कवरी चैनल पर आने वाले एक रियलिटी शो 'अल्टीमेट वॉरियर" में हिस्सा लिया था, जहां उनकी मुलाकात इस महिला यानी रौनक गुलिया से हुई। दीपक शर्मा के अनुसार रौनक गुलिया ने उनसे कहा कि उसका पति अंकित गुलिया जाने-माने हेल्थ प्रोडक्ट कंपनी से जुड़े हुए हैं। दोनों ने उन्हें बिज़नेस में बड़ा लाभ का झांसा देकर अपने हेल्थ प्रॉडक्ट में निवेश करने के लिए मना लिया। इसी के साथ ही उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये उनसे ले लिये। सच्चाई का पता लगने पर दीपक शर्मा ने दिल्ली के मधु विहार पुलिस स्टेशन में केस किया। मामले में पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बता दें कि जेलर दीपक शर्मा वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं. 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N