logo

घर में लगी आग में जिंदा जले एक ही परिवार के 4 लोग, मौत; ऐसे हुआ हादसा 

dewas.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मध्य प्रदेश के देवास जिले से सुबह-सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए। घटना नयापुरा क्षेत्र की बतायी जा रही है। हादसे में मरने वालों में पति-पत्नी और उनके 2 बच्चे शामिल हैं। इनकी पहचान 35 वर्षीय दिनेश कारपेंटर, उनकी 30 वर्षीय पत्नी गायत्री, 10 वर्षीय बेटी इशिका और 7 वर्षीय बेटा चिराग के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 4:00 से 4:30 बजे के बीच की है। फिलहास, आग लगने के असल कारणों फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट का लग रहा है।कैसे लगी घर में आग
बता दें कि हादसे में सबसे पहले आग घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित डेयरी में लगी थी, जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और दूसरी मंजिल तक पहुंच गयी। इस दौरान घर में आग इतनी तेजी से फैल गई कि घर में सो रहे पूरे परिवार को अपने चपेट में ले लिया। इस आग में झुलसकर पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत गयी। हादसे के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Tags - Dewas Fire 4 burnt alive Death MP News National News