logo

जिंदगी की जंग हारा 5 साल का आर्यन, 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से हुई मौत ; 55 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

dfggd.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजस्थान के दौसा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृत बच्चे को करीब 55 घंटे बाद बुधवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में ही एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी थी। इसे लेकर दौसा अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि हमने 2 बार बच्चे की ECG की थी, लेकिन बच्चे को अंदर कोई लाइफ नहीं बची थी। मृत बच्चे का नाम आर्यन है, जो महज 5 साल का था।

55 घंटे बाद बोरवेल से निकाला गया था आर्यन
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे आर्यन खेलते-खेलते 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। बताया जा रहा है कि वह लगभग 150 फीट नीचे जाकर फंसा हुआ था। तभी से उसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। NDRF, SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से सोमवार से ही बोरवेल के समानांतर जमीन खोदने का काम किया जा रहा था। खुदाई के जरिए बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान कई JCB, NLT और अन्य मशीनें लगातार काम कर रही थी। इस कड़ी में करीब 55 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला गया। फिर उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बच्चा पहले ही जिंदगी की जंग हार चुका था। 9 दिसंबर को आखिरी बार दिखी थी बच्चे में हरकत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 9 दिसंबर की रात को आखिरी बार बच्चे में हरकत देखी गई थी। इस दौरान बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा रही थी। लेकिन लगातार चल रहे ऑपरेशन में खुदाई करते समय एक पाइलर मशीन खराब हो गई। इस कारण करीब 4-5 घंटों के लिए खुदाई का काम रुका रहा। फिर, दूसरी मशीन मंगवाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वहीं, खुदाई के समय धंसने वाली मिट्टी बच्चे के ऊपर भी गिर गई थी।

मां के साथ गया था आर्यन
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की मां और जगदीश मीणा की पत्नी खेत में बनी टंकी पर नहा रही थी। इसी दौरान आर्यन भी वहां खेल रहा था। उस जगह पर एक बोरवेल था। ऐसे में खेलते-खेलते अचानक आर्यन बोरवेल में गिर गया। मां ने जब बेटे को गहरे बोरवेल में गिरते देखा, तो शोर मचाकर आसपास के लोगों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं, सूचना मिलते ही संबंधित टीमें मौके पर पहुंची और खुदाई के लिए काम शुरू कर दिया।
 

Tags - Dausa News Rajasthan Latest News Accident 160 feet deep borewell Rescue operation of 55 hours 5 year old died