द फॉलोअप डेस्क
बिहार के किशनगंज जिले में बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है। लड़की कांटेदार तार और पानी के पाइप के सहारे सीमा पार कर भारत में दाखिल हुई। लक्ष्मीपुर बॉर्डर पोस्ट पर तैनत 17वीं बटालियन के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद बीएसएफ ने नाबालिग को चोपड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद उसे उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज होम भेजा गया। लड़की बांग्लदेश के पंचगढ़ जिले की रहने वाली है। पुलिस और बीएसएफ यह जांच कर रही हैं कि वह अकेली भारत आई है या किसी और के साथ।
लड़की ने पूछताछ में ये बताया कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आई थी। उसके रिश्तेदार जलपाईगुड़ी जिले में रहते हैं। वह बांग्लादेश में इस्कॉन भक्त के रूप में जानी जाती है और गायिका भी है। उसने यह भी कहा कि उसे अपनी आंखों का इलाज कराने भारत आना था। वहीं लड़की के रिश्तेदारों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत बहुत खराब है। इस्कॉन भक्तों और हिंदू परिवारों को धमकाया जा रहा है। लड़की ने बताया कि उसे अपहरण और जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके चलते वह भागकर भारत आई।
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न की घटनाओं के बीच, हाल ही में इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उन पर देशद्रोह का आरोप लगा और उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। पुलिस और बीएसएफ इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि नाबालिग कैसे सीमा पार कर भारत पहुंची और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल है या नहीं।