द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मधेपुरा जिला में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां जिले के पुरैनी के कडामा में अपराधियों ने एक ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और पुरैनी थाना अध्यक्ष राघव शरण अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बता दें कि घटना बुधवार रात करीब 10:00 बजे के आसपास की है। पुलिस ने देर रात शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, लश्करी के रहने वाले जनेश्वर राय के बेटे पवन राय बुधवार देर रात आलमनगर प्रखंड क्षेत्र से सड़क निर्माण का कार्य कराकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी हो कि अपराधियों ने पवन को एक के बाद एक 12 गोलियां मारीं। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के समय वह अपने चार पहिया वाहन पर सवार थे। इसमें मृतक के साथ उनके 4 सहयोगी कर्मी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश दिख रहा है। वहीं, मृतक के घर में मातम और सन्नाटा पसर गया है।मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात को 2 मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधियों ने अंजाम दिया। घटना यूवीके कॉलेज कडामा और पेट्रोल पंप के बीच मुख्य सड़क एन एच 106 की है। यहां पहले अपराधियों ने मृतक पवन राय की गाड़ी को रोका। फिर, पूछा कि ठेकेदार पवन कौन है। इस पर जैसे ही पवन ने अपना परिचय दिया, अपराधियों ने उन्हें गाड़ी से उतारा और फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में घटनास्थल पर ही पवन ने दम तोड़ दिया।