द फॉलोअप डेस्क
मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 2 दिनों से चल रही इनकम टैक्स रेड के बीच पुलिस ने एक बड़ी राशि बरामद की है। बता दें कि भोपाल के एक जंगल से पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी गाड़ी से 52 किलो सोना बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्राप्त सोने की कीमत लगभग 40 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। इस मामले में बताया गया है कि देर रात भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी खड़ी होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सूचना मिलने पर रात करीब 2:00 बजे जब पुलिस और IT विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो कार में उन्हें 2 बैग मिले। जानकारी हो कि दोनों बैग की तलाशी लेने पर इनमें सोना ही सोना भरा मिला। इस दौरान मिले सोने का वजन करीब 52 किलो बताया जा रहा है, जिसे इनकम टैक्स विभाग ने बरामद कर लिया है।
सोने से भरी गाड़ी ग्वालियर के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर बतायी जा रही है। वहीं, गाड़ी से सोने से भरा बैग मिलने के बाद पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुट गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रेड से बचाने के लिए सोने को जंगल में छोड़ दिया गया था। साथ ही कहा जा रहा है कि सोना अवैध पैसों से अर्जित है।