logo

गन्ना क्रशर में फंसकर 15 साल के नाबालिग की मौत, संचालक ने बोरे में भरकर घर भेजा शव

6U8567U8.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना थानगांव के क्षेत्र की है, जहां स्थित एक गन्ना क्रशर  पर मंगलवार रात एक 15 साल के नाबालिग की जान चली गई। मृतक किशोर की पहचान विकास तिवारी के रूप में की गई है, जो अपने पिता विनीत तिवारी के साथ क्रशर  पर काम कर रहा था। इसी बीच क्रशर  में फंसने के कारण विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद मृतक के पिता सदमे में आकर बेहोश हो गए।

बोरे में भरकर शव भेजा घर
घटना को लेकर मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि क्रशर  संचालक ने उनके बेटे के शव को बोरी में भरकर रात के समय उनके घर भेज दिया। घटना के समय विकास और उसके पिता तरसेवरा स्थित जहीर के क्रशर  पर काम कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी मृतक के घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही विधायक ने पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।क्रशर  संचालक के खिलाफ केस दर्ज
घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले में क्रशर  संचालक जहीर के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर इंस्पेक्टर उमेश चन्द्र चौरसिया ने जानकारी दी कि तहरीर प्राप्त हो गई है। साथ ही मामले की जांच चल रही है। 

Tags - Sugarcane Crusher Minor Died Operator Brutal Death Sitapur UP News Latest News Breaking News