logo

कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत; एक की हालत गंभीर

8769876t.jpg

द फॉलोअप डेस्क     
राजस्थान के सिरोही जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां आबू रोड क्षेत्र के किवरली के पास भीषण सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही एक महिला गंभीर रूप से जख्मी भी हो गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए सिरोही रेफर कर दिया गया है। घटना गुरूवार सुबह करीब 3:00 बजे ट्रक और कार में टक्कर होने के कारण हुई।4 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि जालोर के रहने वाले लोग कार से अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे। इसी बीच नेशनल हाइवे 27 पर आबूरोड सदर थाना के किवरली के पास सामने चल रहे ट्रक से कार टकरा गई। इससे हादसा हो गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 

क्रेन से निकाली गई कार
वहीं, घटना को लेकर इलाके में गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया कि वो रात से ही गश्त पर थे। इस बीच किवरली से आगे जाते वक्त उन्हें जबरदस्त दुर्घटना की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वो करीब 2 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए। साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारियों और एंबुलेंस को भी मामले की सूचना दी। इसके बाद ट्रक में फंसी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाया गया। लगभघ 40 मिनट तक कोशिश करने के बाद शवों को कार से बाहर निकालने में सफलता मिली।  

Tags - Rajasthan Accident Sirohi 6 Died 1 Seriously Injured Bihar News Latest News Breaking News