द फॉलोअप डेस्क
अयोध्या (Ayodhya) में पोस्टेड रही महिला जज ने बदायूं में आत्महत्या कर ली है। महिला जज का नाम ज्योत्सना राय (Jyotsna Rai) है। पिछले साल 2023 के अप्रैल माह में उनकी पोस्टिंग अयोध्या से बदायूं में की गयी थी। पुलिस को ज्योत्सना का शव उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है। पुलिस को उनके कमरे से मोबाइल और कुछ दस्तावेज के साथ एक डायरी में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस बारे में कुछ बोलने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि सुसाइड नोट से कुछ सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं। वहीं, पुलिस की शुरुआती पड़ताल में कहा गया है कि मामला को हत्या से जोड़कर भी देखा जा रहा है लेकिन राय के सुसाइड करने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
ऐसे मिली सुसाइड की सूचना
बता दें कि राय शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जज कॉलोनी में रहती थीं। शनिवार को जब वे कोर्ट नहीं पहुंची तो उनको लेने आवास पर कोर्ट के कुछ कर्मचारी पहुंचे। काफी आवाज देने पर भी जब राय ने दरवाज नहीं खोला, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद दरावाजा खोला। अंदर महिला जज का शव कमरे के अंदर पंखे से झूलता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही राय के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।
क्या-क्या मिला पुलिस को
बता दें कि ज्योत्सना राय सिविल जज थीं और उनकी पोस्टिंग जूनियर जज के रूप में बदायूं में की गयी थी। बदायूं मे अयोध्या के बाद उनका दूसरा कार्यकाल था। पुलिस को महिला जज के कमरे से उनका मोबाइल और कुछ दस्तावेज मिले हैं। वहीं, एक डायरी में सुसाइड नोट लिखा होने की जानकारी भी मिल रही है। पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है। सुसाइड नोट में क्या लिखा है, पुलिस ने ये बताने से इनकार किया है। वहीं, लोगों का कहना है कि महिला जज पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी। लेकिन इस बारे में उन्होंने किसी से कुछ शेयर नहीं किया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है। राय मूल रूप से मऊ की रहनेवाली थीं।