logo

Farmers Protest : आंदोलनकारियों ने पंजाब में रोकी ट्रेन, खनौरी सीमा पर आमरण अनशन जारी 

RAIL18.jpg

द फॉलोअप डेस्क 


न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए अपने 3 घंटे के 'रेल रोको' विरोध के तहत बुधवार को पंजाब में कई स्थानों पर रेल मार्गों को बंद कर दिया। बता दें कि रेल रोको' का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने किया है। रेल रोको आंदोलन के बीच किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान दोपहर 12 बजे से कई जगहों पर रेल पटरियों पर बैठे और दोपहर 3 बजे तक वहां रहे। 

इन स्थानों पर रोकी गयी ट्रेनें 

 जिन स्थानों पर ट्रेनों को रोका गया वे हैं, गुरदासपुर में मोगा, फरीदकोट, कादियान और बटाला; जालंधर में फिल्लौर; होशियारपुर में टांडा, दसूया, माहिलपुर; फिरोजपुर में मक्खू, तलवंडी भाई; लुधियाना में साहनेवाल; पटियाला में शंभू; मोहाली और संगरूर में सुनाम और लहरा शामिल हैं।
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर जमे हुए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली की ओर उनके मार्च को रोक दिया गया था। 
पिछले 3 हफ्तों से, पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर हैं, ताकि केंद्र पर आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके, जिसमें फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी भी शामिल है। 


 

Tags - Farmers Protest train National News National News Update National News live Country News