logo

Farmers Protest : 18 दिसंबर को रेल रोकेंगे आंदोलनकारी किसान, रेलवे क्रॉसिंग को भी बंद रखने का आह्वान 

asd15.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

जारी आंदोलन के बीच किसानों ने 18 दिसंबर को रेल रोकने की घोषणा की है। इसमें पहली बार रेलवे स्टेशनों के साथ रेल क्रॉसिंग को भी बंद करने का आह्वान किया गया है। आंदोलन की अगुवाई की कर रहे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि पंजाब के लोगों से 18 दिसंबर को 'रेल रोको' आंदोलन में भाग लेने की अपील की गय है। किसान ने नेता ने कहा, हम पंजाब के सभी 13,000 गांवों के लोगों से अनुरोध करते हैं जो रेलवे पटरियों के पास रहते हैं कि वे अपने निकटतम रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को 12 से 3 बजे तक अवरुद्ध करेंगे। 


पीएम मोदी ने ली मामले की जानकारी 
इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र के मंत्रियों के साथ बैठक की और मामले की जानकारी ली। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिये गये हैं। दूसरी ओऱ किसानों ने दिल्ली मार्च को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। खबर है कि किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान कुछ किसानों के घायल हो जाने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया। 
अमित शाह और पीयूष गोयल के साथ चर्चा 
जारी किसान आंदोलन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीयूष गोयल के साथ संसद भवन में बैठक हुई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बैठक में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान पीएम ने आंदोलन के बारे में बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। बाद में पीएम मोदी की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक होने की खबर है। 

Tags - Farmers Protest National News National News Update National News live Country News