हिन्दी सिनेमा जगत की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस दौरान उन्होने अपने संबोधन में कहा- “मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं।”
इसके साथ ही उन्होने कहा कि मुझे उस पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है जिस पार्टी की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। आपको बता दें इसी दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
अनुराधा पौडवाल लड़ सकती हैं चुनाव
मशहूर गायिका अनुराधा पौड़वाल के बीजेपी में शामिल होते ही ये चर्चा भी तेज हो गई है कि आगामी लोकसभा चुनाव वे चुनाव में खड़ी हो सकती हैं। सुत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि बीजेपी उनपर दांव आजामा सकती है और उन्हे चुनाव के मैदान में उतार सकती है।