logo

दुखद : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसवाला की गोली मारकर हत्या

a4.jpg

जालंधर: 

मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसावाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसावाला को उस वक्त गोली मारी गई जब वे अपने कुछ साथियों के साथ कहींजा रहे थे। मनसा नामक स्थान पर सिद्धू की गाड़ी में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें सिंगर और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। गोली सिद्धू को लक्ष्य कर ही मारी गई थी। 

 

मनसा जिला अस्पताल लाया गया था
गोली लगने के बाद सिद्धू मूसवाला और उनके साथियों को मनसा जिला अस्पताल लाया गया। मानसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रंजीत राय ने बताया कि सिद्धू मूसवाला सहित तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धू की मौत हो चुकी थी। बाकी दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। 

अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत! 
फायरिंग में सिद्धू मूसवाला की मौत पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया। लिखा कि पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार और संगीतकार सिद्धू मूसवाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा धक्का लगा है। हम उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।