logo

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ : पुलिस ने मार गिये 7 नक्सली, अबूझमाड़ के जंगल में हुई जवाबी कार्रवाई 

naxalite6.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया। 

उन्होंने बताया कि इस महीने की 10 तारीख को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल ‘डीआरजी’, एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के संयुक्त दल को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के तीन बजे जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे, तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।


सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।  

Tags - Naxalites National News National News Update National News live Country News Breaking News